समय भास्कर,शिकोहाबाद। आगरा में 17 वें मून ओलंपिक का आयोजन 27 अक्टूबर को आगरा के एकलव्य स्टेडियम’ में हुआ। जिसमें 19 खेलों को सम्मिलित किया गया था। इस मून ओलम्पिक में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल  के कुछ विद्यार्थियों ने स्केटिंग में प्रतिभाग किया। जिसमें से कक्षा 2 के अर्पित यादव,नमन सिकरवार,सेमी फाइनल तक पहुंचें और सुदित यादव ने 500 मीटर की स्केटिंग दौड़ में प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या एकता शर्मा ने बताया कि सुदित की इस सफलता से पूरे जयपुरिया परिवार के साथ उसके माता-पिता का भी नाम रोशन हुआ है।

विद्यालय लौटने पर प्रधानाचार्या एकता शर्मा,स्केटिंग कोच राहुल कुमार,कुलदीप यादव व अनुज कुमार ने बच्चों का मुंह मीठा करवाकर उसका सम्मान किया। प्रधानाचार्या ने तीनों विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खुद को एक ही लक्ष्य पर केंद्रित करके आप किसी भी सफलता को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार ’सुदित’ ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है,उसी प्रकार हमारे विद्यालय के अन्य छात्र भी अपने परिश्रम व लगन से हर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। पूरा जयपुरिया परिवार प्रतिभागी व विजयी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Share.
Exit mobile version