समय भास्कर,शिकोहाबाद। संस्था पर्यावरण मित्र द्वारा भविष्य ज्योति पब्लिक स्कूल सारक के छात्र.छात्राओं को वन दर्शन कराया गया। जिसमें विद्यार्थियों को पर्यावरण मित्र के उद्देश्य भी बताए।विद्यार्थियों को वन दर्शन के अंतर्गत मिश्रित वन,जैविक फसलें एवं सब्जी,बागान,जैविक खाद,जैविक उत्पाद प्रदर्शनी,नर्सनी एवं आंवला वाटिका इत्यादि का भ्रमण कराया गया। वन दर्शन के दौरान विद्यार्थी का उत्साह देखते बना।

विद्याथियों ने पेड़.पौधों,जैविक फसलों, जैविक खाद व जैविक उत्पाद को लेकर उनके मन में आ रहे प्रश्नों व जिज्ञासाओं को पर्यावरण मित्र विशेषज्ञ के सामने रखा। उन्होंने छात्र-छात्रांओं की जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों के उत्तर देकर शांत किया। इनसे जुड़े अन्य लाभों के बारे में भी उन्हें बताया। छात्र.छात्राओं को कचरा प्रबंधन,पॉलीथिन निषेध के बारे में भी बताया।कार्यक्रम में विद्यालय की तरफ से विद्यार्थियों के साथ शिक्षक देश दीपक व अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version