जसराना। तहसील और सब रजिस्ट्रार कार्यालय में स्टांप वैंडरों ने शुक्रवार को स्टॉक होल्डिंग कार्पोरेशन कमीशन के विरोध में धरना-प्रदर्शन करते हुए हड़ताल की। मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया।ऑल यूपी स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर स्टॉक होल्डिंग कार्पोरेशन कमीशन के विरोध में सब रजिस्ट्रार कार्यालय के परिसर में धरना दिया और विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने को आवाज उठाई।
ई-स्टांप प्रणाली में उनका अनुबंध निजी कंपनी से न होकर सीधे राज्य सरकार से किया जाए। उन्हें मैन्युअली स्टांप पर मिलने वाला एक प्रतिशत कमीशन ई-स्टांप पर भी दिया जाए। समस्त स्टांप वेंडरों को उनके पूर्व से बैठने की जगह पर सुरक्षित चैंबर बनाने की अनुमति प्रदान की जाए,लाइट एवं इंटरनेट की व्यवस्था की जाए और उसका निर्धारित कम से कम बिल लिया जाए। मांगे नहीं माने जाने की स्थिति में उन्होंने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी। इस दौरान मान सिंह,ब्रजेश कुमार,उपेंद्र कुमार, देश दीपक, विकास, प्रभुदयाल आदि स्टांप वेंडर मौजूद रहे।