समय भास्कर,शिकोहाबाद। समाजवादी पार्टी ने भूड़ा नहर पुल पर लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हवन पूजा कर किया। कार्यालय का फीता राज्यसभा सांसद राम लाल सुमन ने काटा।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव व पूर्व सांसद अक्षय यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। राज्यसभा सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज कर केंद्र की सरकार में की मेकर की भूमिका में रहेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अभी से चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया।

राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि चुनाव सपा-भाजपा के बीच है। सभी लोग मेहनत कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अक्षय यादव को जिताने के लिए क्षेत्र में जनसंपर्क करें। इस दौरान सिरसागंज विधायक सर्वेश कुमार यादव,पूर्व एमएलसी डॉ.दिलीप कुमार,डॉ.पीएस यादव,शिवम कुमार यादव,मनोज कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version