समय भास्कर, फिरोजाबाद। आगामी 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा एवं रूद्र पूजा का आयोजन स्टेशन रोड स्थित जीआर प्लाजा पर प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होगा। कलश यात्रा एवं कथा प्रारंभ 29 दिसंबर शुक्रवार 9 बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर छोटा चौराहा से प्रारंभ होकर जीआर प्लाजा पर संपन्न होगी। कथा की समाप्ति 4 जनवरी और प्रसादी भंडारा 5 जनवरी शुक्रवार को 12 बजे से प्रारंभ होगा। कथावाचक राधाचरण दुबे वृंदावन होंगे। कथा का आयोजन संकटमोचन श्री हनुमान जी चरणसेवक जन के तत्वाधान में होगा। आयोजक मंडल ने श्रद्धालुओं से कथा में भाग लेने के अपील की है।

 

Share.
Exit mobile version