समय भास्कर,सिरसागंज। स्थानीय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो.डॉ. कांति शर्मा की अध्यक्षता में इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के अंतर्गत संयोजक डॉ.अभिषेक प्रकाश और सह-संयोजक डॉ.एकता श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में व्योमिनी संस्था,मथुरा की संचालिका प्राची कौशिक द्वारा एक सेमिनार महिला उद्यमिता सशक्तिकरण पर किया गया। कौशिक ने छात्राओं को बताया कि वे अपने कौशलों से छोटे -छोटे उद्योग लगाकर न केवल स्वयं आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती है बल्कि दूसरों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकती है।
यदि महिलाएं साहस दिखाएं तो एक बड़ा उद्योग स्थापित कर सकती है। महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाती है जिसका लाभ लिया जा सकता है और छोटे स्तर पर ही होटल,फैशन डिजाइन,ऑटोमोबाइल,टूर एंड ट्रेवल्स, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर,कृषि एवं कुटीर उद्योग आदि उद्योगों की स्थापना करके महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में पहला कदम बढ़ा सकती हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ.एकता श्रीवास्तव ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ.राधेश्याम सिंह, डॉ.सुरेश चंद्र, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ.शुभा सिंह, डॉ.सोनल भार्गव,डॉ.शालिनी सिंह और समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।