समय भास्कर,शिकोहाबाद। तहसील स्तर की संयुक्त टीम के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए कई बूथों का निरीक्षण किया गया।उप जिलाधिकारी आदेश सागर ने टीम के साथ माधोगंज,नगला बांध,उवटी,नगला जवाहर,आंवरी,नगला उम्मर,जहांगीरपुर गेलराई के बूथों का निरिक्षण किया। जिसमें बीडीओ,आपूर्ति निरीक्षक राजवीर गौतम,सीडीपीओ कृष्णपाल सिंह,एडीओ पंचायत,अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह,क्षेत्रीय लेखपाल एवं सचिव मौजूद रहे।
इस दौरान न केवल आगामी चुनाव को शांतिप्रिय बनाए जाने को लेकर निर्देश दिए गए,बल्कि अधिक से अधिक वोट डालने को लेकर प्रेरित किया गया। प्रधान से जायदा सत्ता सशक्त विधायक का पद है। उससे भी अधिक वैधानिक शक्तियां सांसद में निहित होती हैं । जबकि वोट के सापेक्ष विपरीत स्थिति होती है। लोग प्रधानी चुनाव में सबसे अधिक वोट डालते हैं और सांसदी चुनाव में सबसे कम। सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों ने बूथ की सभी सुविधाओं के साथ पोलिग पार्टी को वहां तक पहुंचने में आने वाली सभी जटिलतायों पर मंथन कर उनको दूर करने का प्रयास किया।