-स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को किया सम्मानित
समय भास्कर, टूंडला। आजादी के अमृत महोत्सव योजना मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम नगर पालिका परिषद टूण्डला की ओर से शिलाफलकम् की स्थापना प्रथमिक विद्यालय जूनियर हाई स्कूल स्टेशन रोड टूण्डला में की गई। छात्र/छात्रों के साथ पंचप्रण शपथ व राष्ट्रगान गायन का कार्यक्रम किया गया। साथ ही स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर देश को अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद टूंडला के अध्यक्ष प्रतिनिधि हरीश चौधरी,अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, सवतंत्र सेनानी स्व. जगनलाल जिज्ञासु की पुत्री आदर्श जिज्ञासु, वार्ड न 17 के सभासद पवन चौधरी उर्फ जोंटी,वीरेश्वर दयाल,तिवारी लाल, अशोक शर्मा,विष्णु वर्मा, सुनील उपाध्याय, हैप्पी भाई,सोनू शर्मा,अंसार अहमद आदि मौजूद रहे।