समय भास्कर,जसराना। तहसील क्षेत्र के दो राजस्व गांवों में ऊसर की जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत पर पुलिस एवं राजस्व की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा से मुक्त करा ग्राम प्रधानों के सुपुर्द कर दिया। दुबारा कब्जा करने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी। तहसील जसराना के गांव नगला धीर एवं नगला गवे में ऊसर की जमीन पर एसडीएम जसराना को अवैध रुप से कब्जा करने की शिकायत मिली थी।
एसडीएम आदेश सिंह सागर ने हल्का लेखपाल,कानूनगो एवं पुलिस की टीम बनाकर मौके पर जाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निर्देश मिलने के बाद कानूनगो रामनिवास एवं हल्का लेखपाल प्रबल गुप्ता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जमीन की पैमाईश करा उसे कब्जा से मुक्त कराया। जमीन को कब्जा मुक्त करा नगला धीर के प्रधान प्रतिनिधि प्रवेश कुमार एवं नगला गवे के प्रधान शिवकुमार चौहान के सुपुर्द किया गया। हल्का लेखपाल प्रबल गुप्ता ने बताया दोनों ही गांवों में आठ बीघा जमीन को मुक्त कराया गया है।