फिरोजाबाद। शिक्षक कर्मचारी संघ ने जनपद के समस्त शिक्षकों के द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के आह्वान पर सांसद चंद्रसेन जादौन के आवास पर घंटी बजाई और प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा।जनपद के सभी शिक्षक कर्मचारियों ने सांसद चंद्रसेन जादौन के आवास पर जाकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के आव्हान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए उनके आवास की घंटी बजाते हुए उनको एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम संबोधित करते हुए सौंपा,साथ ही इस मुद्दे को लोकसभा में उठाने का अनुरोध किया।
जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार कृष्ण व जिला संयोजिका महिला प्रकोष्ठ सविता अग्रवाल के नेतृत्व में जनपद के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण समाप्त कराने की मांग की।कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल न करके सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। अटेवा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष करता रहेगा। 1 अक्टूबर को दिल्ली में रामलीला मैदान में देश के 84 लाख एवं प्रदेश के 15 लाख कर्मचारी व शिक्षक एकत्र होकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे।
छ: राज्यो में पेंशन बहाली के बाद उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों और शिक्षकों को बड़ी आस है। इस लिए प्रदेश भर में अटेवा के शिक्षक व कर्मचारी आन्दोलन को मजबूत करते रहेंगे।जिला संयोजिका महिला प्रकोष्ठ ने कहा कि 2024 से पहले पुरानी पेंशन बहाली करवाकर हम सभी कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित कर सके।इस अवसर पर महामन्त्री सहदेव सिंह चौहान,कोषाध्यक्ष गौरीशंकर बिंद,जिला उपाध्यक्ष सुनीता यादव,सुमन लता चंदेल, जिला संगठन मंत्री डॉ मंजुला सिंह,मदालसा त्रिपाठी,सुप्रिया शर्मा,जिला आई टी प्रभारी शिवम उपाध्याय सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।