फिरोजाबाद महोत्सव के द्वितीय दिवस के मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला  प्रशासन के निर्देशन में पी.डी. जैन इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद में आयोजित किए गए। कार्यक्रम का प्रारम्भ नगर अपर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद डॉ निशा अस्थाना, आई वे इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक श्रीमती नंदिनी यादव, मायर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रितु पलिया, रेवती इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ सोनम सेठ एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया।
अभिषेक कुमार सिंह ने सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन करते हुए उनकी प्रस्तुति को सराहा। सिटी मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उन्हें उच्च स्तर पर जाने के लिए प्रेरित किया। डीआईओएस डॉ निशा अस्थाना ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के तत्त्वाधान में 12 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें प्रानवी भारद्वाज ने वंदना, राधिका वर्मा ने लोक नृत्य, सांची दीक्षित ने एकल लोक नृत्य, जाग्रति ने गीत, इशिता उपाध्याय ने लोक नृत्य, मुस्कान समूह की प्रस्तुति, अनुकृति बघेल ने लोकनृत्य, सरिता यादव ने राम गीत, आई वे इंटरनेशनल स्कूल की देशभक्ति प्रस्तुति एवं मायर पब्लिक स्कूल की राम गीत प्रस्तुति पर प्रतिभागियों ने अपना जलवा दिखाया। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया। कार्यक्रम में शिव कान्त पलिया, डॉ सोनम सेठ, नरेश बाबू , द्विज मोहन शर्मा, उमा कान्त पचौरी, अजय प्रताप सिंह एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, समाजसेवी, विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Share.
Exit mobile version