समय भास्कर मुंबई/ पंकज दूबे/मीरा-भाईंदर
मीरा-भाईंदर शहर में युवाओं को सम्मान देने का कार्यक्रम रखा गया, जहाँ राजस्थानी जन-जागरण सेवा संस्था द्वारा इस वर्ष बने सीए, डॉक्टर, एडवोकेट , इंजीनियर , आर्किटेक्ट आदि लोगो को बीजेपी कार्यालय मे सम्मानित किया गया | भाजपा नेता रवि व्यास और राजस्थानी जन-जागरण सेवा संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र भंडारी ने सैकड़ो युवाओं को सम्मान दिया |
रवि व्यास ने कहा कि भारत देश में ज्यादातर लोग युवा है इन युवाओं को समय-समय पर मान-सम्मान और मार्गदर्शन करते रहना चाहिए यह करने से उनकी प्रतिभा और निखर जाती है |
गजेंद्र भंडारी ने कहा कि युवा पीढ़ी से देश को बहुत उम्मीद हैं ।युवा पीढ़ी को समाज सेवा में भी अपना योगदान देना चाहिये । हमारे देश का युवा वर्ग अगर शिक्षित और जागरूक होगा तो हमारे देश की प्रगति निश्चित है ।
इस अवसर पर पर गजेंद्र भंडारी, ओमप्रकाश कावड़िया , मनोज पंचलंगिया,राजन पांडे , विट्ठल नवंधर,किरण मिश्रा ,बबीता शाह ,सारिका शर्मा आदि मौजूद रहें।
ओमप्रकाश कावड़ीया ने सभी का आभार व्यक्त किया