-बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम
सिरसागंज। हुमाना पिपुल टू पिपुल इंडिया संस्था के द्वारा ग्रामीण इंडियन सपोर्टिंग ट्रस्ट के सहयोग से चलाए जा रहे कदम प्लस प्रोग्राम के तहत प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे ब्लॉक के बीईओ सुरेश चन्द्र, कदम प्रोग्राम की एमडी क्रिस्टीना सोरीबस, कदम प्रोग्राम के डीओ धर्मचंद शर्मा, एआरपी आलोक कुमार, अंजना, हेडमास्टर विनोद कुमार, अन्य स्कूलों के शिक्षकगण, ग्राम प्रधान, विशिष्ट नागरिकों और ग्रामीणों ने भाग लिया।
कदम टीम से ब्रजेश कुमार,एक्सीलेटर मोती लाल शर्मा, रूपाली सेंगर,दीप्ति यादव,शरद कुमार,और राहुल कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग किया। बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने नाटक के माध्यम से मोबाइल फोन के बारे में बताया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य गायन किया गया। वहीं बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। अंत में संस्था के पदाधिकारियों ने शिक्षा के बारे में ग्रामीणों को बताया कि आप अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें ताकि कोई भी बच्चा से शिक्षा से वंचित नहीं रहे।