समय भास्कर नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने इस बार कई बड़े वादे किए और इस बार 400 पार के नारे के साथ जीत की हैट्रिक के लिए तैयार लग रही है। बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी की उपस्थिति में घोषणा पात्र को लॉन्च किया गया। भाजपा इस बार मोदी की गारंटी के साथ फिर से सत्ता में वापसी को तैयार लग रही है और इसकी झलक उनके संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी के साथ दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नारों की बात करें तो 2014 में बीजेपी ने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया। 2019 में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ बीजेपी ने सत्ता में वापसी की और इस बार 2024 में बीजेपी का चुनाव प्रचार मोदी की गारंटी के साथ अबकी बार 400 पार के साथ सत्ता में वापसी को तैयार लग रहा है।
बीजेपी के 2024 के लिए जारी संकल्प पत्र की ख़ास बातें –
2047 तक भारत विकसित देश बनाएंगे.
– 3 करोड़ लखपति दीदी बनाएंगे.
मुफ्त राशन, पानी और गैस देंगे.
– यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएंगे.
भारत की सभी भाषाओं में उच्च शिक्षा पर जोर होगा.
– कई वंदे भारत ट्रेनें चलाएंगे.
पेट्रोल आयात को कम करेंगे.
– युवाओं को रोजगार पर जोर होगा.
– नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू करेंगे.
– मुफ्त राशन की योजना अगले 5 साल लागू रहेगी.
– EV तकनीक बढ़ाने पर जोर होगा.
– 70 साल के ऊपर के सारे बुजुर्ग आयुष्मान योजना के दायरे में होंगे. उन्हें 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.
– PM आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर और बनाए जाएंगे.
– पाइप से सस्ती रसोईं गैस घर-घर पहुंचाने के लिए काम करेंगे.
बिजली बिल जीरो करने और उससे कमाई करने के लिए काम करेंगे.
– मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जाएगा.
– स्वनिधि योजना का दो तरह से विस्तार होगा. कर्ज की लिमिट 50 हजार से ज्यादा की जाएगी. इसे गांव-गांव तक के रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खोला जाएगा.
– दिव्यांगों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी.
– ट्रांसजेंडर भी आयुष्मान योजना के दायरे में लाए जाएंगे.
– सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति के लिए अभियान चलाएंगे.
– सब्जी के उत्पादन और स्टोरेज के लिए क्लस्टर बनाए जाएंगे.
– सहकारिता से समृद्धि के रास्ते पर चलेंगे.
– दलहन में आत्मनिर्भरता पर फोकस करेंगे.
– ग्लोबल न्यूट्रिशन हब बनाने पर जोर देंगे.
– किसान सम्मान निधि आगे भी जारी रहेगी.
एक देश एक चुनाव लागू करेंगे.
– ECO टूरिज्म के नए सेंटर बनेंगे.
भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र कहती है क्योकि उनका कहना है की वो जिन बातों का संकल्प लेते हैं। उनको पूरा करते हैं। जिसमे पूर्व ने किये गए वादों को पहले ही पूरा कर चुकी हैं। जिसमें राम मंदिर का निर्माण और आर्टिकल 370 प्रमुख है। देखने वाली बात यह है की प्रधानमंत्री मोदी अवसरों का उपयोग कैसे और कब करना हैं। इस बात में निपुण हैं। उन्होंने संकल्प पत्र को जारी करने का दिन 14 अप्रैल बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती का दिन चुना,जो जनता को सन्देश देने के लिए काफी है। 2014 में बीजेपी ने 7 अप्रैल को अपना संकल्प पत्र जारी किया। 2019 में 8 अप्रैल के दिन अपना घोषणा पात्र जारी किया गया था। आपको बतातें चले की प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी घोषणा पत्र के लिए 25 जनवरी 2024 को जनता से सुझाव मांगे थे। बीजेपी के अनुसार , 15 लाख से ज्यादा सुझाव उन्हें मिले और देशभर से आए सुझावों को बीजीपी ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है।