सिनेमा 70mm- सलमान खान को पिछले कई दिनों से लगातार धमकियां मिल रही थी। जिसके कारण सरकार द्वारा उनको सुरक्षा प्रदान की गई हैं। सलमान को बिश्नोई गैंग से जान से करने की लगातार धमकियां मिलती आई है। पिछले दिनों उनके पिता सलीम खान को बेंड स्टैंड एक धमकी भरा खत मिला था जिसके बाद से एक तरफ जहाँ उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बनी हुई थी। एक बार फिर से सलमान खान को जान से मारने की कोशिश की गई हैं।
रविवार दिनांक 14 अप्रैल 2024 को सुबह 4.50 बजे सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अज्ञात बाइकसवारों ने कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन फायरिंग की घटना के बाद सलमान की सुरक्षा को लेकर फिर से चर्चा होने लगी है। यहाँ पर देखने वाली बात यह है की घटना ईद के बाद हुई है। आपको बता दे की ईद के दिन सलमान अपने घर की बालकनी से अपने फैंस दे मिलते हैं। सलमान को देखने के लिए लाखों की तादात में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ता है।
इस घटना के बाद महाराष्ट के मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे और उपमुख्यनत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सलमान से फ़ोन पर बात की और उनको पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के पीछे पड़े हैं। दोनों की तरफ से कई दफा सलमान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो चुकी है। आपको बता दें की लॉरेंस बिश्नोई ने एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था की वो सलमान को छोड़ेगा नहीं। पुलिस सुरक्षा के कारण वो बचा हुआ है। हम उसके पास हैं यह बात उसको पता चलनी चाहिए। इस घटना के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है । फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं।