-उत्तर पुलिस ने बैंदी गांव के समीप सोमवार रात हुई थी मुठभेड़
-नोएडा,दिल्ली और गाजियाबाद में भी लूट व चोरी की वारदातों को देता था अंजाम
फिरोजाबाद। सोमवार देर रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान जिन 25 हजार के इनामी बदमाश को उत्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह वर्ष 2009 से फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी। पकड़ा गया जिले के साथ दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भी लूट,चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। बदमाश से पूछताछ कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
सोमवार रात गांव बैंदी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से गोली चली। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वह मौके पर ही गिर गया। पुलिस घायल बदमाश को देर रात उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची। पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम मनवीर निवासी रहमानपुर थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर बताया।
थानाध्यक्ष उत्तर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर जेल भेज दिया है। पकड़ा गया बदमाश वर्ष 2009 से फरार चल रहा था। बदमाश ने साथियों के साथ आगरा गेट से ट्रैक्टर लूटा था। इसका मुकदमा उत्तर थाने में दर्ज किया गया था। मनवीर शातिर अपराधी है। वह पिछले 12 साल से लगातार अपराध कर रहा था। लेकिन पुलिस की पकड़ में नहीं आ पा रहा था। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी थी। उसके पास से बाइक और तमंचा बरामद किया गया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। जेल भेजे गए बदमाश के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।