फिरोजाबाद। थाना फरिहा पुलिस तथा सर्विलांस टीम ने नौ वर्षीय अपहर्ता को पश्चिम बंगाल से बरामद किया। बालिका को उसके पारिवारिक जनों के सुपुर्द कर दिया।फरिहा के गांव तपस्या निवासी नौ वर्षीय बालिका 14 अगस्त को लापता हो गई थी। सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो फुटेज में श्याम बाबू उसे साइकिल पर हाथवंत की तरफले जाता दिखाई दिया। बालिका के पिता ने 15 अगस्त को श्याम बाबू उर्फ सिंबोला के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। वह तपस्या का रहने वाला है।मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस श्याम बाबू की तलाश में जुट गई। उसको पकड़ने के लिए छ टीमें गठित की गई। वह अपना मोबाइल फोन घर पर छोड़ गया था।
पुलिस ने अन्य फोन से उसकी लोकेशन ट्रेस की। उसकी लोकेशन आसनसोल पश्चिम बंगाल में ट्रेस हुई। पुलिस की टीम आसनसोल के लिए रवाना हुई। पता चला श्याम बाबू बालिका को अपने भतीजे के यहां छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। उसे फरिहा लाकर उसके परिवारी जनों के सुपुर्द कर दिया। बालिका को पाकर उसके परिवरीजन खुशी से पहले नहीं समय। उन्होंने पुलिस के कार्य की सराहना की।