समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना लाइनपार एवं एसओजी टीम ने अपहरण की घटना के 24 घंटे के अंतराल में अपहर्त युवक को सकुशल बरामद कर 5 अपहरण अपहरणकर्ता को दबोच लिया। पुलिस ने इन अपहरणकर्ताओं को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।अपहर्त युवक मनोज कुमार की पत्नी गिरिजा देवी ने थाना लाइनपार पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ पति मनोज कुमार का अपहरण होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया और एसओजी टीम के साथ अपहरणकर्ताओं की खोज में लग गई। मुखबिर की सूचना पर लाइनपार पुलिस एवं एसओजी टीम ने 5 अपहरणकर्ताओं सुशील जाटव,आशाराम कुशवाहा,अशोक कुशवाहा,सुशील कुशवाहा, श्रीनिवास कुशवाहा को घेराबंदी कर खेरे वाली माता के पास स्थित बन्द पडे ईंट के भट्टे से गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना लाइनपार पुलिस एवं एसओजी शामिल रही।

 

Share.
Exit mobile version