फिरोजाबाद(फरिहा)।रक्षाबंधन के दिन थाना फरिहा क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और आवागमन की स्थिति देखी जिसके रक्षाबंधन के त्योहार पर दूर दराज से आने जाने वाली बहनों को कोई परेशानी ना हो।गुरुवार को थाना फरिहा प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह ने कस्बा फरिहा के मेन चौराहे पर आने जाने वाले लोगों की मोटरसाइकिल रुकवा कर चेक की।
प्रभारी निरीक्षक ने राहगीरों को नसीहत दी कि मोटरसाइकिल पर जब भी चले हेलमेट लगाकर ही चले। जिंदगी बहुत अनमोल होती है। उनकी नजर एक बाइक पर पड़ी जिस पर लगभग 60 वर्षीय बृद्ध महिला और उसका पुत्र मोटरसाइकिल चला रहा था। मगर उसके सिर पर हेलमेट नहीं था। तभी फरिहा थाना इंचार्ज ने उस बाइक सवार को रोककर उनसे कहा कि अपने जीवन को ऐसे खतरे में ना डालें और हेलमेट लगाकर चलें। वहीं सावधानियां बरतने की भी लोगों से अपील की।