समय भास्कर,शिकोहाबाद। चोरी की बाइक के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे एक व्यक्ति को 95 हजार रुपये में बेंच दी। 60 हजार रुपये उससे ले लिए। शेष रुपये लेने आए तो बाइक खरीदने वाले युवक ने उसे सर्च किया तो बाइक चोरी की निकली। इस पर उसने 15 जून 22 को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मंगलवार सुबह दोनों युवकों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि अमन निवासी मोहल्ला खेड़ा शांति नगर की तहरीर पर नवनीत व पंकज शर्मा फाईनेंस कंपनी चोला मंडल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसमें आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 83 एवाई-3424 को 95000 में बेंचा था। जिसमें से 60 हजार रुपये लिए थे।
उक्त मुकदमा विगत एक वर्ष से लंबित चल रहा था। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ने अर्दली रूम में दिशा निर्देश देते हुए 15 दिन के अंदर में निर्देशों का पालन करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिये थे। विवेचक द्वारा सर्विलांस सेल की मदद से आधार नंबर एवं मोबाइल नंबरों की गहनता से जांच की और आधार कार्ड की आईडी पर विकास गुप्ता निवासी ट्रांस यमुना कॉलोनी पानी की टंकी के पास आगरा और मोबाइल नंबर की आईडी पर राममोहन निवासी लालगढ़ी बछगांव की मिली। उक्त लोगों से पूछताछ की तो शिव प्रताप सिंह उर्फ भोला निवासी ग्राम राजपुर नारखी और संजू निवासी मनिया खेड़ा थाना शिकोहाबाद का नाम प्रकाश में आया। सोमवार को रेलवे स्टेशन के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पर्याप्त सबूतों के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।