-गाड़ियों में से एक सिटी 100 मोटरसाइकिल, दो एक्टिवा, एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद
समय भास्कर,फिरोजाबाद।थाना खेरागढ़ पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर ललई से बनीपुरा की तरफ जाने वाले बायपास रोड के पास झाड़ियां में से एक सीटी 100 मोटरसाइकिल, दो एक्टिवा,एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। पुलिस ने दोनों लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार बदमाश काफी शातिर है। इन दोनों पर थाना शिकोहाबाद, थाना खैरागढ़, थाना मटसैना और थाना उत्तर में मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने उनके नाम गुड्डा उर्फ अरुणु उर्फ गुड्डू पुत्र सोबरन सिंह उर्फ पंछीलाल निवासी हलपुरा थाना मटसैना और छंगा उर्फ शिवा पुत्र ओमसरन निवासी हलपुरा थाना मटसैना फिरोजाबाद बताए हैं। गिरफ्तारी में थाना खैरागढ़ पुलिस की अहम भूमिका रही।
आज के बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में कभी किया था काम