-होटल संचालक दिल्ली से बुलाता था लड़कियां
समय भास्कर,टूंडला। थाना टूंडला क्षेत्र के राधा रानी गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस की छापेमारी के दौरान होटल मैनेजर समेत दो लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने होटल संचालक और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। होटल में पुलिस को शक्तिवर्धक दवाएं और कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं। होटल में दिल्ली आदि जगहों से महिलाएं लड़कियां बुलाई जाती थी जिन्हें ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता था।
पुलिस के अनुसार, होटल में चल रहे देह व्यापार की शिकायत पर शनिवार को होटल की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एटा रोड स्थित राधा रानी गेस्ट हाउस में देह व्यापार के लिए लाई गई युवतियों मौजूद है। थाना टूंडला पुलिस ने होटल में छापेमार करवाई की।इस दौरान पुलिस को दो महिलाओं समेत चार लोग मौके पर मिले,जिनको पकड़ कर पुलिस थाने ले आई। पुलिस को मौके पर सेक्स वर्धक दवाइयां और कई आपत्तिजनक सामान मिला है।