जसराना। शनिवार को कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी के साथ अन्य अधिकारियों ने शिकायतों को सुना। कई शिकायतों पर मौके पर टीम भेजकर उनका समाधान कराया गया। नगला नथुआ निवासी सुनील कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि गांव में रोजगार सेवक द्वारा नाला का निर्माण कराया जा रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हल्का लेखपाल एवं पुलिस मौके पर पहुंची और कार्य को रुकवा दिया।
इस दौरान कहा कि नियत तिथि पर ही नाला का निर्माण होगा। प्रधान और सचिव की सहमति से लेखपाल द्वारा पैमाईश करने के बाद ही नाला निर्माण कराया जाएगा। वहीं पचवा के प्रधान ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत गांव में कूडेदान लगवाए गए थे। जिनमें से किसी अज्ञात व्यक्ति ने दो कूडेदानों को तोड दिया है। प्रधान ने कार्रवाई करने की मांग की। वहीं सत्यपाल सिंह निवासी नगला काछी शिकायती पत्र लेेकर कोतवाली पहुंचे। शिकायती पत्र प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह के नाम संबोधित था। मंत्री ने एसडीएम को कार्रवाई करने को निर्देशित किया है। शिकायती पत्र में लेखपाल द्वारा पैसे लेने के बाद भी पैमाईश नहीं करने का आरोप लगाया।