फिरोजाबाद। एसएसपी आशीष तिवारी ने कई थानेदारों को इधर से उधर किया है। लाइन में तैनात निरीक्षक को थाने का चार्ज दिया गया। वही दो निरीक्षकों के गैर जनपद स्थानांतरण होने पर उनके थानों में नई तैनाती की है।एसएसपी ने निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह सोलंकी को प्रभारी निरीक्षक थाना नागला खंगर बनाया है। अभी वह पुलिस लाइन में थे। निरीक्षा के प्रभारी निरीक्षक नगला खंगर शेर सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना बसई मोहम्मदपुर बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक बसई मोहम्मदपुर अनिरुद्ध प्रताप सिंह का गैर जनपद स्थानांतरण हुआ है।
पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर विनय कुमार को प्रभारी निरीक्षक जसराना बनाया गया है। थाना अध्यक्ष जसराना महेश सिंह को यातायात प्रभारी बनाया गया है। यातायात प्रभारी संजुल पांडे को डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है।चुनाव सेल प्रभारी राजीत वर्मा को प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू के साथ-साथ चुनाव सेल का प्रभारी बनाया गया है। एएचटीयू के प्रभारी निरीक्षक रोशन लाल का गैर जनपद स्थानांतरण हुआ है। डीसीआरबी प्रभारी गौरव शर्मा को प्रभारी साइबर सेल बनाया गया है। लगातार हो रहे स्थानांतरणों को लेकर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।