समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने पूर्व सीएमओ से फ्रॉड कर लाखों रुपये की ठगी करने वाले कोटक महिन्द्रा व एक्सिस बैंक के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नकदी बरामद की है।थाना साइबर क्राइम पर कुवर सिंह पुत्र चुन्नी लाल निवासी देवखेडा थाना पचोखरा ने खुद के साथ 3,65,000 ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।जांच के बाद पुलिस ने मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उसका नाम कुलदीप पुत्र सूरजपाल बताया है। वह सत्य नगर टापा कला थाना उत्तर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 3,40,000/- रुपये बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कुंवर पाल की पॉलिसी अभियुक्त कुलदीप ने ही मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में करवाई थी। उसके बाद ग्रेच्युटी कम मिलने का बहाना देकर बताया कि इस पॉलिसी को ब्रेक कर आपके खाते मे रुपये वापस मंगा लेते हैं।अभियुक्त ने कुंवर पाल सिंह को बताया कि ब्रेक हुई पॉलिसी का पैसा आपके मोबाइल फोन से ईमेल भेजने के बाद ही आपके खाते में आयेगा। कुलदीप ने कुंवरपाल का फोन लेकर उसमें नेट बैंकिंग चालू कर उसके 4 बैंक खातों से कुल 3,65,000/- रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। अभियुक्त कुलदीप ने बताया वह पहले एक्सिस बैंक की टूण्डला शाखा में बैंक कर्मचारी था। वहां पर वह लोगों की पॉलिसी कराता था। इस दौरान वह कोटक महिन्द्र बैंक की फिरोजाबाद शाखा में कार्य करता है।
उसकी मुलाकात कुंवर पाल सिंह से एक्सिस बैंक की टूंडला शाखा में हुई। वह पैरालिसिस से पीड़ित थे। वह चलने फिरने में असमर्थ थे। उन्होंने बताया कि उन्हे अपनी पॉलिसी के बारे में जानकारी करनी है। उसने बताया वह इसी बैंक का कर्मचारी हूँ।अपनी डिटेल दे दें। वह पॉलिसी के बारे में देखकर बताता हूँ। इसके बाद उसने कुंवर पाल सिंह की मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में 2-2 लाख रुपये की पॉलिसी करायी। इसके बाद कुछ समय बाद उसने कुंवर पाल सिंह को बताया गया कि इसमें ग्रेच्युटी कम मिलेगी।अतः आप ये पॉलिसी बन्द करा लो। इसके बाद उसने उनका फोन लेकर उनकी पॉलिसी बन्द कर रुपये उनके खाते में वापस मंगा लिए। उनके फोन में नेट बैंकिंग चालू कर,रुपये अपने मिलने वालों के भिन्न-भिन्न खातों में ट्रांसफर कर निकाल लिये ।