शिकोहाबाद। रक्षाबंधन का त्योहार पालीवाल समाज देश की एकता दिवस के रुप में मनाता है। समाज के लोग एक जगह एकत्रित होकर धोला चौथरा पाली में शहीदों का स्मारक के चित्र के सामने नमन करते हुए एकता दिवस के रुप में इस त्योहार को मनाया गया। पालीवाल समाज के द्वारा धोला चौथरा के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पालीवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोपाल पालीवाल के नेतृत्व में शिकोहाबाद पालीवाल ब्राह्मण सेवा समिति के सभी लोगों ने सुबह 9 बजे पथवारी रोड स्थित पालीवाल पब्लिक स्कूल में एकत्रित होकर इस दिन को मनाया ।
समाज के अध्यक्ष राजकुमार पालीवाल ने बताया कि अपने धर्म एवं स्वाभिमान बचाने के लिए पालीवाल ब्राह्रामण समाज ने राजस्थान की पाली में युद्ध करते हुए अपना बलिदान दिया था। जलाउद्दीन खिलजी की रियासत में युद्ध के दौरान समाज की 9 मन जानेऊ और चैरासी मन चूड़ा शहीदों के बदन से उतारा गया था। इस मौके पर अरविंद पालीवाल,राजकुमार पालीवाल,रवीश पालीवाल,मुकेश कुमार पालीवाल,अनुपम पालीवाल,अजय पालीवाल,सूरज प्रकाश पालीवाल,आलोक पालीवाल,कन्हैयालाल पालीवाल,अरुण पालीवाल, प्रवेंद्र पालीवाल मुदल, राजीव मुद्गल,दीपक पालीवाल,श्याम सुंदर पालीवाल,राकेश पालीवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।