समय भास्कर,शिकोहाबाद। थाना पुलिस ने बीती रात संतजनू बाबा चौकी के समीप से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का सामान और एक अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान संत जनू बाबा चौकी के सामने एक संदिग्ध व्यक्ति को खड़ा देखा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 30 अक्टूबर को प्रेम शंकर गुप्ता पुत्र त्रिलोकीनाथ गुप्ता निवासी मिश्राना मोहल्ला से टप्पेबाजी कर लूटे गये 50 हजार रुपये में से 15000 रुपये, एक मोटर साइकिल और एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। पुलिस ने जेल भजेे गये युवक का नाम करन निवासी गिहार कॉलोनी करहल मैनपुरी बताया।
आज के बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में कभी किया था काम