समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की 60 बोतल ले जाते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार कोहिनूर रोड तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें एक युवक खड़ा दिखाई दिया। उसके पास एक बोरे में कुछ रखा था। जब उससे पूछा तो उसने बताया कि इसमें अंग्रेजी शराब की बोतलें हैं। जब उनकी गिनती की गई तो उसके पास से 60 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने पकड़े गये युवक का नाम महावीर सिंह पुत्र वासुदेव निवासी टावर के पास नगला मिर्जा बडा थाना रामगढ़ बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

Share.
Exit mobile version