फ़िरोज़ाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र में दबंगों ने एक 12 वर्षीय बालक को चोरी के शक में पड़कर लोगों ने उसे नग्न कर  खंबे से बांध कर पीटा।पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच बालक को रेस्क्यू किया। बाद में पुलिस ने तीन आरोपियों को भी पकड़ लिया।60 फुटा रोड निवासी एक बार 12 वर्षीय बालक को क्षेत्र के कुछ लोगों ने सोमवारकी भौर में चोरी के शक में पकड़ लिया। और उसे निर्वस्त्र कर खंभे से बांध दियावहां काफी लोग एकत्रित हो गए।उसके साथ डंडों से मारपीट भी की।  वहां तमाशा देख रहे लोगों ने भी इसका विरोध नहीं किया।
इस दौरान किसी ने खंभे से बंधे निर्वस्त्र बालक के साथ मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।वायरल वीडियो के बारे में जानकारी होते ही पुलिस विभाग सक्रिय हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालक को अपने कब्जे में कर लिया। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज  के आधार पर पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बालक के पिता खलील ने शमीउद्दीन पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी नगला बरी हसीन पुत्र अब्दुल सलाम निवासी कश्मीरी गेट आरिफ निवासी नारायण नगर मईम उर्फ लाला निवासी नारायण नगर तथा दो तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Share.
Exit mobile version