पंकज दूबे/मीरा-भाईंदर-
भाईंदर पश्चिम के लोटस ग्राउंड पर बीजेपी के पूर्व विधायक नरेन्द्र मेहता द्वारा सफल संकल्प सभा का आयोजन हुआ जहां हज़ारो की संख्या लोग उपस्थित हुये | आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुये, इस संकल्प सभा को नरेंद्र मेहता के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है | इस सकल्प सभा मे साधु-संत भी मौजूद रहे |
नरेंद्र मेहता ने कहां की शहर मे आगरी-कोली के साथ न्याय नहीं हुआ, उनकी ज़मीमे को ले लिया गया, और उनको जॉब से वंचित रखा गया, उनको पक्का घर तक नहीं मिला, अगर मै सत्ता मे आया तो उनको पक्का घर दूंगा | उन्हींने कहां की सत्ता पक्ष अब तक शहर मे पानी तक उपलब्ध नहीं करा पायी |
मेहता ने गीता जैन को 9 वचन को गिनाया और कहां की इन वचनों मे से एक भी वचन पूरा नहीं किया, उन्होंने ने कहां की शहर मे मेट्रो, ब्रिज, लता मंगेशकर हाल, सूर्या प्रकल्प आदि हम ले कर आये, बाकी नेता कभी बाहर नहीं आये |
5 साल मे एक भी नया काम नहीं हुआ, शहर का विकास रुक गया | उन्होंने कहां की मै संकल्प लेता हूँ की, यहां कॉलेज का निर्माण, मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, पासपोर्ट ऑफिस, जेलस पार्क लिंक रोड, मीरा-रोड से ट्रेन की शुरुआत, राजस्थान-गुजरात की ट्रेन भायंदर मे रुके, महिला भवन, पेंशन, फेरी वालों को मार्केट, गौ शाला का निर्माण आदि उपलब्ध करूँगा |
अध्यक्ष किशोर शर्मा ने कहां की शहर मे जबसे बीजेपी आयी उसके बाद ही शहर का विकास हुआ, इस सभा मे बीजेपी के अध्यक्ष किशोर शर्मा सहित, बीजेपी पूर्व नगरसेवक और पदाधिकारी मौजूद रहे, कार्यक्रम के दौरान ग्राउंड पूरी तरह से फुल रहा, और लोगो ने खड़े रहकर भाषण को सुना | और मेहता को विधानसभा मे भेजनें की कसमें खायी |