पंकज दुबे/ मीरा-भाईंदर
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, आजादी का अमृत महोत्सव जन नेतृत्व की पहल के रूप में मनाया जा रहा है। सरकार ने इसी उत्सव की निरंतरता में ‘ मेरी माटी मेरा देश अभियान’ का शुभारम्भ किया है |
दिनांक 10 अक्टूबर को मीरा भाईंदर महानगरपालिका द्वारा, आयुक्त संजय काटकर की अध्यक्षता में अमृत कलश यात्रा का आयोजन हुआ जिसमे स्कूल छात्रों सहित सैकड़ो लोगो ने भाग लिया |
संजय काटकर ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान के तहत लोगों में राष्ट्र भावना और राष्ट्र प्रेम का जो संदेश दिया है उसी के तहत हम लोगों के बीच पहुंचे लोगों के घरों और वार्ड से हमने मिट्टी इकट्ठा की, और अब यह कलश राज्य के विभिन्न शहरों में जायेगा और कार्यक्रम के उद्देश्य को पूरा करेगा |
 इस कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त अनिकेत मानोरकर, अतिरिक्त आयुक्त संभाजी पानपट्टे, उपायुक्त (मुख्यालय) मारुती गायकवाड, उपायुक्त संजय शिंदे, उपायुक्त रवि पवार, उपायुक्त कल्पिता पिंपळे, शहर अभियंता दिपक खांबित आदि उपस्थित थे |
Share.
Exit mobile version