समय भास्कर,एका। गांव रामपुर में रविवार को सनातन संस्कारशाला के तत्वाधान में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन हुआ। देवी भागवत कथा रविवार से प्रारंभ होकर 23 अक्टूबर सोमवार तक रहेगी। प्रथम दिन मां दुर्गा देवी प्रतिमा स्थापना के साथ कलश यात्रा निकाली गई। यजाचार्य रामकिशन शास्त्री ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई।सभी एक सौ इकसठ कन्या एवं सुहागन नारियों ने कलश धारण कर गांव की परिक्रमा की। कलश यात्रा कथा पंडाल से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से कुशवाहा मोहल्ला सविता मोहल्ला जाटव मोहल्ला बघेल मोहल्ला होते हुए सभी मंदिरों की पूजा अर्चना कर कथा पंडाल पर विश्राम की गई।

हवन होने के बाद कथा व्यास आचार्य रामेश्वर गिरी जी महाराज ने कथा के पहले दिन देवी कथा महत्तम के बाद प्रथम माता शैलपुत्री का आह्वान कर आराधना की कथा विस्तार किया। कथा संयोजक याकेंद्र जैन ने बताया कि नवदुर्गा के समय में श्रीमद् देवी भागवत कथा के बाद रात्रि कार्यक्रम भी रहेंगे। 18 अक्टूबर को जवाबी कीर्तन में टिल्लू बेअकल के साथ बसंत पतझड़ से टक्कर होगी। 20 अक्टूबर को रात्रि में देवी जागरण का आयोजन होगा वही 21 अक्टूबर को रामलीला की जाएगी। 22 अक्टूबर को ब्रज की होली एवं सुदामा चरित्र का भक्तगण आनंद उठाएंगे। देवी भागवत कथा में सभी समाज के ग्रामीण युवाओं का भरपूर सहयोग रहा।

Share.
Exit mobile version