समय भास्कर मुंबई। मुंबई पुलिस जनता को नियमों के प्रति जागरूक करने के नए नए तरीके को अपनाती रहती । इसी कड़ी में हिंदी फिल्मों के संवादों का भी उपयोग कर लिया जाता है। इस बार उन्होंने हाल ही में रिलीज़ हुई संजय लीला भंसाली की “हीरामंडी” के संवादों को जनता को सन्देश देने के लिए उपयोग किया है।
मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी किया जो हीरामंडी के संवादों से प्रेरित है , “आजादी शौक नहीं है नवाब साहब, नियम कभी ना तोड़ने की जंग है।” इसी तरह ” OTP बताने और बर्बाद होने के बीच कोई फर्क नहीं होता है “। एक और स्लोगन है जिसमें पासवर्ड को लेकर बता गया है की “पुराने पासवर्ड दुहराये नहीं जाते भुला दिए जाते है “। एक और पोस्ट में लिखा है कि “एक बार देख लीजिये दीवाना बना लीजिये चालान काटने को लेकर तैयार हैं हम तो हेलमेट पहन लीजिये ”
View this post on Instagram
इस पोस्ट पर जनता के भी मज़ेदार कमेंट आ रहें हैं। @fitnesscoach.satyanjaymadavi
ने कमेंट किया है Challan ki jagah 300 words ka essay qubool kar lijiye