सिरसा।(सतीश बंसल) रजक (धोबी) समाज की युवा इकाई की ओर से तुलाराम धर्मशाला में पहला रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ समाज के बुजुर्ग कन्हैयालाल ने किया। इस मौके पर कन्हैया लाल ने कहा कि रक्तदान को सबसे बड़ा दान माना गया है, क्योंकि रक्त को छोड़कर सभी चीजों को बनाया जा सकता है, लेकिन रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दी गई रक्त की एक बूंद से किसी अमूल्य जिदंगी को बचाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति साल में कम से कम दो बार अवश्य रक्तदान करे, ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान न जाने पाए। उन्होंने कोरोना काल के दौरान पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए आमजन से भी आह्वान किया कि वे रक्तदान रूपी महायज्ञ में अपनी रक्त रूपी आहूति जरूर डालें। इस मौके पर सभा के प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि शिविर में 50 से अधिक लोगों ने स्वैच्छा से रक्तदान किया। कई युवा तो ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया और उनके चेहरे पर अलग ही मुस्कान थी। इस मौके पर समाज के बुजुर्गों व युवाओं को सभा की ओर से सम्मानित भी किया गया। वहीं रक्तदाताओं को भी सभा की ओर से सर्टिफिकेट और मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया गया।