• नगर विधायक के सवाल और मुख्यमंत्री ने दिया जवाब
  • विभाग को भूमि आवंटित करने की कार्रवाई की तेज
  • महीनों से वैकल्पिक स्थान पर चल रहा है थाना दक्षिण
  • नगर निगम की भूमि में चल रहा है थाना रामगढ़

समय भास्कर, फिरोजाबाद। नगर विधायक मनीष असीजा ने थाना उत्तर व दक्षिण के भवनों की मरम्मत और रामगढ़ के नए भवन निर्माण का मुद्दा विधानसभा में उठाया। उनके द्वारा किए गए सवाल पर दिए जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीनों स्थान पर प्रक्रिया चलने की बात कही। नगर विधायक मनीष असीजा ने विधानसभा में सरकार से सवाल किया था कि थाना उत्तर और दक्षिण जनपद के सबसे पुराने थाने हैं। दक्षिण थाने का भवन जर्जर हो गया है,इसकी मरम्मत एवं निर्माण करने की आवश्यकता है। थाना दक्षिण गढ़ैया मोहल्ला स्थित पुलिस क्लब में कई महीनो से संचालित हो रहा है। उत्तर और रामगढ़ थाने के भवन भी बनना शुरू नहीं हुए हैं। इसके जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि दक्षिण थाने का भवन बनने के लिए कार्यवाही संस्था नामित हो गई है। मंत्री परिषद से अनुमोदन मिलने के बाद प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी जाएगी। वही रामगढ़ थाने के लिए नगर निगम द्वारा भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है। थाना उत्तर में मलबे की नीलामी के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

उल्लेखनीय है कि नगर क्षेत्र के थाना रामगढ़ के प्रशासनिक भवन व सर्विस ब्लॉक के निर्माण को 3 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। धनराशि का आवंटन होने के साथ ही थाना भवन का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।बताते चलें कि नगर के थाना रामगढ़ के प्रशासनिक भवन एवं सर्विस ब्लॉक के निर्माण कार्य के लिए 743.82 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई थी। थाना भवन बनाने को धनराशि की वित्तीय स्वीकृति मिलने के साथ शासन ने 3 करोड रुपए अवमुक्त मुक्त किए जाने का भी आदेश दे दिया है। इधर थाना रामगढ़ जिस भूमि पर संचालित हो रहा है,उक्त भूमि नगर निगम क्षेत्र की है। उक्त भूमि थाना भवन का निर्माण कराए जाने के लिए ग्रह विभाग को हस्तांतरित किए जाने का प्रस्ताव भी नगर निगम बोर्ड की 12 जून को हुई बैठक में पारित किया जा चुका है। नगर विकास अनुभाग से स्वीकृति मिलने के साथ थाना भवन को बनाए जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। थाना दक्षिण के पुराने जर्जर आवासीय एवं अनावासीय भवन के ध्वस्तीकरण एवं मलबे की नीलामी के बाद कार्रवाई संस्था भी नामित कर दी गई है।

Share.
Exit mobile version