एका(फिरोजाबाद)। गांव राजपुर में शहीद हीरालाल राजपूत रेलवे पुलिस सुरक्षा बल में तैनाती थे जो 2018 में शहीद हो गए थे। रविवार को गांव के कार्यक्रम में शहीद की प्रतिमा का पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह द्वारा अनावरण किया गया।मंत्री जयवीर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “धन्य है वह माता-पिता जिन्होंने ऐसे वीर पुत्र को जन्म दिया। भाजपा की उपलब्धियां को गिनाते हुए मातृशक्ति को वंदन कर कहा कि देश की सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण लागू कर देश को मजबूत किया है। गांव की बेटियों से लेकर चंद्रयान तक देश में महिलाओं का पूर्ण सहयोग रहा है। मंचाशीन मुख्य अतिथियों में ब्लॉक प्रमुख अरांव कमलेश राजपूत एका चेयरमैन माया देवी सागर धर्म जागरण से विशेष यादव इंजीनियर राजीव राजपूत प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह चौहान जितेंद्र सिंह चौहान उमेश तिवारी रहे।
संचालन संचालन राजू मिश्रा ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान राजवीर सिंह माखनलाल राजपूत शीलू सविता सभासद अभिषेक चतुर्वेदी धर्मेंद्र कुमार छोटू कठेरिया दिनेश नायक रोशन लाल राजपूत प्रवीन भारद्वाज विकास चक का पूर्ण सहयोग रहा।शहीद हीरालाल राजपूत पांच भाइयों में चौथे नंबर के अविवाहित थे। भाई लायक सिंह गुलशन जयसिंग कमलेश गांव में कृषि कार्य कर अपना जीवन यापन करते हैं। दो बहने बसंती देवी एवं कमला देवी की शादी हो चुकी है। शहीद हीरालाल 2014 में गोरखपुर से 14 बटालियन रेलवे सुरक्षा विशेष बल में भर्ती होकर न्यू कोच बिहार पश्चिम बंगाल में तैनाती हुई। अंतिम समय में नई दिल्ली के आनंद विहार में तैनात थे। जहां से विक्रमशिला एक्सप्रेस से घर लौट रहे थे। 20 सितंबर 2018 को टूंडला पर ट्रेन से उतरते समय एक्सीडेंट हो गया।अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिता धनपाल सिंह ने बताया कि हीरालाल शुरू से ही होनहार था।