समय भास्कर,फिरोजाबाद। शुक्रवार को महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने नगर निगम मुख्यालय स्थित निर्माण विभाग,कर विभाग,जन्म मृत्यु, कंट्रोल रूम,मुख्य नगर लेखा परीक्षक,अपर नगर आयुक्त,प्रकाश विभाग,अधिशाषी अभियंता कक्ष,कार्यालय अधीक्षक,लेखा विभाग आदि कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था पहले से बेहतर पायी गयी जिस पर कार्यालयों की सफाई व्यवस्था को और बेहतर कराने हेतु निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को अपने अपने विभागों में समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को नियमित रूप से समय से उपस्थित रहने हेतु कड़े निर्देश निर्गत करें।निरीक्षण में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।