समय भास्कर फिरोजाबाद। 57वी उत्तर प्रदेश स्टेट एनुअल जूनियर चैंपियनशिप 2023 सैफई , गाजियाबाद व कानपुर में हुई राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिला फिरोजाबाद के कई खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 5 पदक अपने नाम किए, जिसमे अंडर 18 बालिका वर्ग मनोरमा ने 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक व 100 मीटर बाधा दौड़ में रजत प्राप्त किया, अंडर 23 बालिका ग्रुप में वंदना ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक व शॉर्टपुट में कांस्य पदक प्राप्त किया , अंडर 23 बालक वर्ग में शिवेंद्र ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया पूनम व प्रशांत को शांतवना पुरस्कार मिला।
फिरोजाबाद के सभी खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद का नाम रोशन किया। दाऊ दयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपरोक्त सभी खिलाड़ियों के वापस आने पर उनको स्टेडियम में सम्मानित किया व सभी को मिठाई बांटी , इस बड़ी जीत पर सभी विजेता व प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। जिसमे मुख्य रूप से जिला एथलेटिक्स संघ फिरोजाबाद के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज , जिला क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा, कुमुद शर्मा, अमित कुमार, अभिषेक यादव, शुभा गुप्ता , डा o संध्या चतुर्वेदी , निर्दोष अग्रवाल ,एन. डी. वशिष्ठ , जितेंद्र सिंह, रोज़ी,विशाखा, भारती ,साधना राजपूत,देवव्रत पांडे, राहुल हुंडीवाल, करन यादव , आदि शामिल रहे ।
Share.
Exit mobile version