फिरोजाबाद। जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में 7 वी करखा रनिंग चैंपियनशिप हुई। दस किलोमीटर की मैराथन दौड़ में आगरा के मनीष ने बाजी मारी। बाद में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए। दौड़ का जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज ने फीता काटकर किया। बाद में हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ की 10 किलोमीटर की यह मैराथन दौड़ हेवतपुर कर्खा से प्रारंभ होकर हेवतपुर कर्खा ही समाप्त हुई। दौड़ में 280 धावकों ने प्रतिभाग किया ।
दौड़ के तत्पचात पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। जिसके मुख्य अतिथि सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव और अति विशिष्ट अतिथि आदर्श कृष्ण महाविधालय शिकोहाबाद के प्रधानाचार्य मौकम सिंह यादव अतिथि रहे। दौड में मनीष आगरा ने 29 मिनिट में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान पर आकर स्वर्ण पदक व रुपए 10000 प्राप्त किए। वही जीतू फतेहाबाद ने दौड़ 29 मिनिट 20 सेकंड में पूरी कर द्वितीय स्थान पर आकर रजत पदक व रुपए 5000 प्राप्त किए। विनीत राठी ने तृतीय स्थान पर आकर कांस्य पदक रुपए 2100 प्राप्त किये ।
इस अवसर पर महाराज सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दुरेंद्र सिंह यादव, अमित कुमार (एथेलिटिक्स सेक्रेटरी),कोमल यादव(स्काउट गाइड हैड शिकोहाबाब्द), देवेंद्र राजपूत (देव क्लासेज शिकोहाबद),राहुल यादव(श्री कृष्णा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट शिकोहाबाद), रवी यादव (प्रिंस क्लासेज शिकोहाबाद), विनीता यादव (ज्ञानदीप स्कूल शिकोहाबाद) और नसीरपुर थाना पुलिस फोर्स मौजूद रहे। मुख्य आयोजक अनिल यादव (संस्थापक कर्खा रनर्स & शिकोहाबाद हॉफ मैराथन) द्वारा सभी सम्मानित अतिथिगढ़ को अतिथि सम्मान मोनोग्राम व गमछा पहनाकर सम्मान और टॉप 3 रनर्स को कैश प्राइज तथा मेडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट प्रदान किए।