अर्जुन उपमन्यु / सिनेमा 70 mm । लव सेक्स और धोखा फिल्म को लेकर दर्शकों में एक अलग तरह का क्रेज देखने को मिलता है। उसकी एक वहज होती है वो है इस फिल्म की कहानियाँ , अपने बोल्ड अंदाज़ को लेकर चर्चा में रहती है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बालाजी मोशन पिक्चर्स और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन की कल्ट मूवीज एक बार फिर से लेकर आ रहे हैं , “लव सेक्स और धोखा 2″। इसको एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने प्रोडूस किया है। इसका निर्देशन मशहूर फिल्म निर्देशक दिबाकर बनर्जी ने किया है।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। एक बार फिर से दर्शकों को देखने मिलेगा बोल्ड अंदाज़ में समाज का एक ऐसे हिस्से की कहानियां जो आज के डिजिटल युग की अनदेखी सचाई से दर्शकों को रूबरू करता है। आज का युवा किस तरह से डिजिटल दुनिया के काले दलदल में फसता नज़र आता है। लाइक के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं । कुछ भी करके बस डिजिटल की दुनिया में संसेशन पैदा करना है। इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े।
फिल्म के गाने ट्रैंड कर रहें हैं -GulabiAnkhiyan काफी अच्छा गाना है
View this post on Instagram
दिबाकर बनर्जी अपने शानदार निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। खोसला का घोसला 2006 से अपनी धाक ज़माने वाले निर्देशक 2010 में आई लव सेक्स और धोखा के दूसरे पार्ट को लेकर आ चुके है। इस बार भी कहानी के मामले में वो बाजी मार जाते हैं। लव सेक्स और धोखा 2 फिल्म के ट्रेलर में इंटरनेट की दुनिया की थीम को अच्छी तरह से कवर किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत स्क्रीन पर सोशल मीडिया आइकन की भरमार से होती है, जो आज की डिजिटल दुनिया की झलक पेश करता है और सभी के सामने बेहद बोल्ड कहानी को रख रहा है। दिबाकर बनर्जी ने लव सेक्स और धोखा 2 के ट्रेलर में डिजिटल दुनिया के क्लटर ब्रेकिंग हकीकत को बेहद खूबसूरती से पेश किया है। फिल्म की कास्ट नई है जिसमे परितोष तिवारी, बोनिता राजपुरोहित और अभिनव सिंह ट्रेलर में नजर आ रहें है।
फिल्म के ट्रेलर लांच के समय जब दिबाकर से पूछा गया की क्या सन्देश देती है यह फिल्म तो उन्होंने कहा की फिल्म सन्देश देने के लिए नहीं बनाई है। इसके बाद दिबाकर से एकता कपूर द्वार हाल में दिए गए बयान ” फिल्म के रिलीज़ के बाद अंडर ग्राउंड होना पड़ेगा ” के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की ” पब्लिक को फिल्म पसंद आ रही है या नहीं यह पिक्चर कैसे परफॉर्म करती है उससे पता चलता है। लेकिन आज कल हम सब से डरते हैं वो है ट्रोल आर्मी , एकता ट्रोल आर्मी की बात कर रही थी। हमारी फिल्म में ऐसा बहुत कुछ है ! फिल्म के गाने ट्रैंड कर रहें हैं। फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।