सिनेमा 70 mm । दीपिका पादुकोण और रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन का पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने कमैंट्स की बौछार कर दी। तरह तरह की बातें सोशल मीडिया पर तैरने लगी हैं। दीपिका को लेडी सिंघम के रूप में दिखाते हुए एक नया पोस्टर सामने आया है। रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर ‘सिंघम अगेन’ से दीपिका के कॉप अवतार का एक मोशन पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह सिंघम पोज़ में नज़र आ रही हैं। पोस्टर के साथ, रोहित ने कैप्शन में लिखा, “मेरी हीरो… रील में भी और रियल में भी (रील और रियल में) लेडी सिंघम!!! @deepikapadukone.”
इस नए पोस्टर के जारी होने पर फैन्स अपने आप को रोक नहीं पाए और कमैंट्स की झड़ी लगा दी।
View this post on Instagram
एक फैन ने लिखा “वह धमाल मचाने वाली है। पुलिस की वर्दी कभी इतनी आकर्षक नहीं दिखी। मैं और इंतज़ार नहीं कर सकता”, जबकि एक अन्य ने दीपिका को “भारतीय सिनेमा की हीरो” बताया। कमेंट सेक्शन प्रशंसा से भर गया, जिसमें दीपिका के लुक को “शानदार”, “फायर”, “मस्त” और “G.O.A.T, वन एंड ओनली” बताया गया ।
एक फैन ने लिखा की दीपिका शक्ति शेट्टी के अवतार में बॉक्सऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। एक फैन ने दीपिका को हीरो ऑफ़ इंडियन सिनेमा लिखा।
श्रेयान मोदी ने लिखा है की अब सिंघम अगेन का और इंतज़ार नहीं कर सकते , वापसी ऐसी होनी चाहिए की परदे फट जाएँ। दीपिका को एक पुलिस अधिकारी का अंतिम अवतार घोषित किया। एक प्रशंसक ने कहा, “दीपिका वर्दी की मालकिन हैं यार,” जबकि दूसरे ने कहा,”वह सिर्फ़ कॉप नहीं है, वह असली पुलिस वाली है।
दीपिका के लुक की जिस तरह से तारीफ हो रही है उससे ऐसे लगता हैं की अजय देवगन को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। और अब देखना यह होगा की फैंस के शानदार कमैंट्स के बाद फिल्म के आने पर कितना धमाल मचने वाला है।