राम बारात में दो दर्जन झांकियां और ऊंट घोड़े,काली अखाड़े,बैंड होंगे शामिल

समय भास्कर,फिरोजाबाद। लेबर कॉलोनी में श्रीसनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के तहत निकलने वाली भगवान श्रीराम की बारात ढोल नगाड़े,दो दर्जन झांकियों के साथ 30 सितंबर सोमवार को परंपरागत मार्गो से होकर निकाली जाएगी।शनिवार को सुहाग नगर स्थित अचल पैलेस में आयोजित हुई प्रेस वार्ता के दौरान रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष सोहित शर्मा एवं कमेटी पदाधिकारी ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात सोमवार शाम 6 बजे से चंदवार गेट स्थित पथवारी माता मंदिर से प्रारंभ होकर अग्रवाल धर्मशाला,छोटी छपेटी,कोटला मोहल्ला,भोजपुरा,रेलवे स्टेशन से होती हुई लेबर कॉलोनी स्थित संतोषी माता मंदिर जनकपुरी पहुंचेगी। उसके बाद जनकपुरी में भगवान श्रीराम और सीता माता का विवाह संपन्न होगा।

भगवान श्रीराम की बारात में दो दर्जन झांकियां निकलेगी।झांकियों में राम लक्ष्मण,शंकर पार्वती,राधा कृष्ण, दुर्गा माता,हनुमान जी, खाटू श्याम,कैला देवी,वाल्मीकि इत्यादि डोले एवं ऊंट घोड़े, काली अखाड़े,बैंड निकलेंगे।राम बारात का संयोजक मयंक भटनागर और सहसंयोजक सौरभ को बनाया गया है।प्रेस वार्ता में रामलीला अध्यक्ष सोहित शर्मा, मयंक भटनागर, सौरभ लहरी, रमेशानंद दीक्षित,अनुराग मिश्रा ‘भोले’, संकल्प शर्मा, गौरी शर्मा ,पंकज भारद्वाज, मोहित शर्मा ,मधुरिमा वशिष्ठ, क्षितिज अग्रवाल, मनीष यादव, किशन यादव ,अनिल यादव, विष्णु शर्मा, शैलेश यादव,गौरव बंसल, सिद्धार्थ त्रिपाठी, शिव प्रताप यादव, मुकेश शुक्ला,अतुल यादव आदि मौजूद रहे

 

Share.
Exit mobile version