बारात में दो दर्जन से अधिक झांकियां होंगी शामिल
समय भास्कर,फिरोजाबाद। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति लेबर कॉलोनी की राम बारात ढोल नगाड़े,दो दर्जन झांकियों के साथ 12 अक्टूबर को शहर में धूमधाम से निकलेगी।मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित सूर्या होटल में आयोजित हुई प्रेस वार्ता के दौरान रामलीला महोत्सव समिति के पदाधिकारी ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात गुरुवार शाम को चंदवार गेट स्थित पथवारी माता मंदिर से अग्रवाल धर्मशाला, छोटी छपेटी, कोटला मोहल्ला, भोजपुरा,रेलवे स्टेशन होती हुई रात में लेबर कॉलोनी संतोषी माता मंदिर स्थित जनकपुरी पहुंचेगी। उसके बाद लेबर कॉलोनी में भगवान श्रीराम और सीता माता का विवाह संपन्न होगा।
राम बारात में दो दर्जन झांकियां निकलेगी।झांकी में राम, लक्ष्मण,भरत शत्रुघ्न,राजा दशरथ,हनुमान,महाकाल,खाटू श्याम,केला देवी,मुनि वशिष्ठ एवं ऊंट घोड़े काली अखाड़े,इटावा का घोड़ा बैंड इत्यादि डोले निकलेंगे।राम बारात के संयोजक विवेक अग्रवाल एवं सहसंयोजक नरेश शर्मा पार्षद होंगे।प्रेस वार्ता में रामलीला अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा,महासचिव सलिल भारद्वाज,कोषाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह (बॉबी),वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला,पंकज भारद्वाज,श्यामू पांडे आदि शामिल रहे।