फिरोजाबाद। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने सौ सैया जिला अस्पताल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 से 16 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य जागरूक सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मेडिकल के विद्यार्थियों व स्वास्थ्य कर्मियों की रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रखने पर गहराई से प्रकाश डाला। शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति हम जागरूक रहते है और वहीं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरती जाती है, जिससे जीवन के किसी न किसी पड़ाव में मानसिक रोगों का सामना करना पडता है,इसलिए मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सभी को हमेशा सजग रहना चाहिए और कोई भी मानसिक समस्या होने पर मनोचिकित्सक से अपना इलाज अवश्य कराना चाहिए। इसमें किसी प्रकार का कोई संकोच नहीं होना चाहिए। अगर आपका मन सही अवस्था में है तो आपके पास सब कुछ है,आप जीवन में कुछ भी करते है लेकिन अगर मन को सुकून नही है तो सब कुछ बेकार है।
उन्होंने कहा कि जीवन की बढ़ती आपाधापी में दिमाग पर दबाव बढ़ता चला जा रहा है। इसलिए मानसिक स्वास्थ्य के लिए हम सभी को जरूर सजग होना चाहिए। आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हम स्वयं जागरूक हो और दूसरे को भी जागरूक करें। उन्होंने मेडिकल के विद्यार्थियों को कहा भी शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य की भी बात करें और अपने पाठ्यक्रम में इसे अच्छे से पडे। डाक्टर,नर्स से लेकर आशा कार्यकत्री को लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने बढते मोबाइल के उपयोग से मानसिक स्वास्थ्य पर पडने वाले दुष्प्रभावों को रेखांकित किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी राम बदन सिंह राम,प्रिंसिपल मेडिकल कालेज डा.बलवीर सिंह,एचओडी मेडिसिन फिजिशियन डॉ मनोज ने मानसिक स्वास्थ्य पर प्रकाश डालते हुए उनके लक्षणों व उपचार के बारे में विस्तार से बताया।