शैलेंद्र पांडे/ मीरा भायंदर
जेसल पार्क चौपाटी पिछले कई दिनों से व्यस्त है, विसर्जन के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे है। सह आयुक्त का कार्यालय और कई नगरसेवकों और समाजसेवको का निवासस्थान होने के बावजूद भी पिछले कई दिनों से स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है और और दुकानों के रोशनी से ही रोड को प्रकाश मिल रहा है।
न्यू रविराज से चौपाटी की तरफ जानेवाले रास्ते पर तो कई दिनों से अंधेरा छाया है। और इसी रास्ते से सभी ब्यूरोक्रेट, सभी नेता खाड़ी की तरफ से विसर्जन के दौरान आवागमन करते दिखे लेकिन मीरा भयन्दर मनपा के अधिकारियों को शायद यह अंधेरा नही दिखा।
जेसल पार्क के स्थानीय निवासियों का कहना है कि भोजनोंपरांत वॉक के लिए जाते वक्त ज्यादा ही अंधेरा होता है परेशानी तो है लेकिन कहें तो कहें किससे।