Mumbai – भारत विकास परिषद मुंबई प्रान्त वर्ष 2024-25 का चुनाव दिनांक 9 मार्च को बोरीवली के अवरा होटल मे सम्पन्न हुआ। दिलीप भट रिटर्निग आफिसर की मौजूदगी से सर्वसम्मत से नई टीम का चुनाव किया गया ।वर्ष 2024-25 के नये अघ्यक्ष विकास रत्न सीए, सीएस माणक चन्द डागा,महासचिव नरेंद्र सिंह “बाबा सिंह”,एंव वितसचिव संजय पोदार को चुना गया ।
माणक डागा के भारत विकास परिषद मुंबई प्रान्त के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पूरे मुम्बई प्रान्त में खुशी की लहर छा गई, सभी ने मुंबई प्रांत की नयी टीम को हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएँ प्रेषित की।