सिनेमा 70मिमी मुंबई।भारतीय अभिनेत्री उर्वशी रौतेला फोर्ब्स टॉप 10 में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की एक्टर बन गई है। उर्वशी रौतेला की संपत्ति 550 करोड़ की है और उनकी देश की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली एक्टर में शामिल हो गई है।
सोशल मीडिया पर भी उर्वशी के मिलियंस में फॉलोअर्स इसमें इंस्टाग्राम पर 70.3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ, जो लगभग विराट कोहली के बराबर है । सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के मामले में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान से काफी आगे है। उन्होंने बॉलीवुड में सफलता बिना किसी गॉडफादर के कड़ी मेहनत और समर्पण के हासिल की है। और इस कारण से वो इस मुक़ाम पर पहुची हैं।