बच्चों को बाटी मिठाइयां
समय भास्कर,शिकोहाबाद। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम साडूपुर स्थित श्री शिव शंकर लालपुर माध्यमिक विद्यालय में झंडारोहण कर आजादी का पर्व मना कार्यक्रम आयोजित किए गए। गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि रोहित कटारा ने विद्यालय में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रीय गान के बाद आजादी के स्वर्णिम पलों को याद किया। विद्यालय के शिक्षकों ने मुख्य अतिथि का माला पहनकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि एवं विद्यालय स्टाफ ने महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वीर सपूतों की शान में गीत प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि रोहित कटारा ने छात्र-छात्राओं को आजादी का महत्व बताया और भारत को आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों को याद कर उनके बताएं गए मार्ग पर चलने का आवाहन किया। विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र-छात्रा को बताया कि कितनी मुश्किलों से कई साल संघर्ष करने के बाद हमें अंग्रेजों से आजादी मिली है। हमें आजादी के महत्व को समझना चाहिए और देश के लिए कोई ना कोई कार्य करके योगदान अवश्य देना चाहिए जिसके देश तरक्की कर सके। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरित की गई। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य एवं विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीण मौजूद रहे।