हथियार सहित क्राइम ब्रांच में 37 करोड़ का ड्रग्स किया बरामद
पंकज दुबे/मीरा-भाईंदर
काशीमीरा क्राइम ब्रांच यूनिट 1 ने एमडी जैसे नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है | पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में एम.डी-मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद किया है जिसकी मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 36,90,74000 करोड़ है |
मीरा रोड में रखे प्रेस वार्ता में पुलिस अधिकारी अविनाश अम्बुरे ने बताया कि क्राइम ब्रांच यूनिट -1 के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत गागुर्डे को ड्रग्स के खरीदी-बिक्री के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए भाईंदर पूर्व बीपी रोड के होटल विन्यासा रेजिडेंसी से कुछ लोगो को गिरफ्तार किया और उनसे 251.7 ग्राम एम.डी सहित देसी कट्टा और ज़िंदा कारतूस जप्त कर लिया |
पुलिस ने पकडे गये आरोपियों से सख़्ती से पूछताछ की और इस मामले के मास्टरमाइंड समीर पिंजार तक पहुंचने में कामयाब रही, पुलिस ने बताया कि समीर पिंजार ने अपने प्राइवेट प्रॉपर्टी मोखाडा पालघर में ही ड्रग्स का कारोबार खोल रखा था | इन जगहों पर ड्रग्स जैसे कच्चे माल की आपूर्ति होती थी और लैब मे तैयार कर इन्हे बाहर बेचा जाता था | पुलिस ने वहां से कुल 18100 ग्राम एम.डी भी बरामद किया |
पुलिस बताया की इस मामले मे और लोगो के शामिल होने की आशंका है, इसलिए आरोपी अभी पुलिस रिमांड है |
पकड़े गए सभी 7 आरोपियों पर इसके पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है |
यह कार्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की पुलिस निरीक्षक अविराज कुराडे, प्रशांत गागुर्डे, पुष्पराज सुर्वे, राजू तांबे, संदीप शिंदे आदि ने किया |