पंकज दुबे / मीरा-भाईंदर
शहर में कुल 29 जगह पर पुलिस की नाकाबंदी
मीरा-भाईंदर, वसई विरार, पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले मीरा-भाईंदर शहर में पुलिस ने 2 दिनों मे कुल 29 जगह पर सुरक्षा के लिहाज़ नाकाबंदी की | जहां हर नाकाबंदी पर पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में 1 पुलिस सब इंस्पेक्टर के साथ 4 कर्मचारी और 1 ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपस्थित थे |
नाकाबंदी में पुलिस ने कुल 2236 गाड़ियों की जांच-पड़ताल की और इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक के नियमों का पालन ना करने वाले कुल 435 लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया | जिसमें सीट बेल्ट ना लगाना, बिना लाइसेंस, उलटी दिशा में गाड़ी चलाना, दो पहिया पर तीन सवारी, आदि शामिल था |